कंगाल पाकिस्तान बनने जा रहा है मालामाल ?, समुद्री सीमा में मिला एक बड़ा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार !
दुबई की तरह भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को उसकी समुद्री सीमा में एक बड़ा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार मिला है.
संयुक्त अरब अमीरात का सबसे अधिक आबादी वाला शहर दुबई एक समय गरीब देशों में गिना जाता था लेकिन जब इस शहर में कच्चा तेल मिला तो इसी शहर की तरक्की या प्रगति दिन में दोगुनी और रात में चौगुनी होने लगी. इतना पैसा आया कि आज वह दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है और दुनिया के लगभग सभी अमीर लोग वहां निवेश कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कुछ सालों के बाद पाकिस्तान का भी हो सकता है, क्योंकि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को उसकी समुद्री सीमा में एक बड़ा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार मिला है. कैसे ये पाकिस्तान की इकोनॉमी को बदलेगा और इसका भारत को क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है?
पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल ‘डॉन न्यूज टीवी’ ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि करीब 3 साल के सर्वे के बाद इस भंडार का पता चला है. इस काम में पाकिस्तान को एक सहयोगी देश से भौगोलिक सर्वे करने में मदद मिली. उसके बाद ही पाकिस्तान की समुद्री सीमा में तेल भंडार होने की पुष्टि हो सकी.
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजर्व
डॉन न्यूज टीवी की खबर के मुताबिक इस पेट्रोलियम रिजर्व के दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भंडार होने की संभावना है. अब पाकिस्तान इस पेट्रोलियम भंडार का फायदा उठाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही यहां पर कुंओं की खुदाई, एक्सप्लोरेशन इत्यादि के लिए बोलियां मंगवाई जा सकती हैं. हालांकि इसके बावजूद यहां से कच्चे तेल का प्रोडक्शन शुरू होने में कुछ साल का वक्त लग सकता है. सीनियर ऑफिसर का कहना है कि इस संबंध में पहल करने और जल्दी काम पूरा करने से पाकिस्तान की आर्थिक किस्मत बदलने में मदद मिल सकती है.
What's Your Reaction?