ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का ऑफर, जानिए बड़ी वजह

Aug 11, 2024 - 13:57
 544
ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का ऑफर, जानिए बड़ी वजह
ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का ऑफर, जानिए बड़ी वजह

एमएच वन न्यूज, चंडीगढ़:

भारतीय शूटर और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार से मिली सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया है। सरबजोत सिंह को पैरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उपनिदेशक पद का ऑफर दिया था, लेकिन 22 साल के सरबजोत सिंह ने इस ऑफर से ज्यादा अपनी निशानेबाजी की तैयारी को महत्व दिया और इस पद को लेने से मना कर दिया है।

दरअसल ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार से मिले सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकराते हुए सरबजोत ने कहा कि मैं पहले अपनी निशानेबाजी पर काम करना चाहता हूं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरबजोत के परिवार ने उन पर एक अच्छी नौकरी पाने का दबाव डाला था, लेकिन उन्होंने अपने खेल के प्रति अपने कमिटमेंट पर जोर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी लेने के लिए कह रहा था, लेकिन मैं निशानेबाजी करना चाहता हूं, मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता, इसलिए अभी नौकरी नहीं कर सकता। सरबजोत सिंह का ये फैसला पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद आया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। पदक जीतने के बाद उनका हरियाणा के अंबाला में जोरदार स्वागत हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow