टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल रखकर बनाई जा रही थी लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

Jul 4, 2024 - 08:55
 104
टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल रखकर बनाई जा रही थी लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा
टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल रखकर बनाई जा रही थी लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: 

पंचकूला के पिंजौर में एक प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल रखकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला आया सामने आया है। 

आरोपी टॉयलेट सीट के सामने टॉयलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल रखकर लड़कियों की वीडियो बना रहे थे। पीड़ित लड़कियों ने वीडियो बनाने वाले एक आरोपी की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि ऑफिस के संचालक को इस बारे में बताने पर उसने वीडियो डिलीट करवा दी थी। 

पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि वो और उसकी सहेली सहित 4 लड़कियां एक वकील के ऑफिस में काम करती हैं। ऑफिस के मालिक ने उन्हें ऑफिस के सामने प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट का इस्तेमाल करने को कहा था। 

जब पीड़िता अपनी दोस्त के साथ टॉयलेट गई, तो उन्होंने टॉयलेट सीट के सामने हापिंक की बोतल देखी। बोतल में छेद हो रखा था तो उन्होंने उसे चेक किया। बोतल के भीतर मोबाइल रखा हुआ था और उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रहा थी। 

मोबाइल लेकर पीड़िता अपने बॉस के पास पहुंची, तो बॉस ने पुलिस में शिकायत देने के बजाए उसे डांटा और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। यहां तक कि पीड़िता ने टॉयलेट में रखे हुए हार्पिक की जो फोटो ली थी उसे भी डिलीट करवा दिया।

ऑफिस संचालक ने पीड़िता को धमकाते हुए किसी के साथ जिक्र न करने की बात कही। उसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन पूरे गांव के लोगों के साथ पिंजौर पुलिस थाना पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। 

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से वह मोबाइल भी ले लिया जिससे वीडियो बनाई जा रही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow