5 नहीं 6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला ?

इस महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. भारत में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलेगी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत से कीवी टीम श्रीलंका जाएगी. श्रीलंका में न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिन का है. 

Sep 1, 2024 - 20:42
 30
5 नहीं 6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला ?
new-zealand-team-will-play-6-day-test-match

इस महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. भारत में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलेगी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत से कीवी टीम श्रीलंका जाएगी. श्रीलंका में न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिन का है. 

बता दें कि सालों पहले टेस्ट क्रिकेट में हमेशा छह दिन के मुकाबले ही होते थे. तब बीच में एक दिन दोनों टीमों के लिए रेस्ट डे होता था. हालांकि, करीब 35 सालों से अब रेस्ट डे को खत्म कर दिया गया है और पांच दिन के टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. फिर भी बीच-बीच में कभी कभी छह दिन का टेस्ट मैच देखने को मिल जाता है. 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 18 से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा. इस छह दिन के टेस्ट में एक दिन रेस्ट का होगा. दरअसल, श्रीलंका में इसी महीने राष्ट्रपति चुनाव हैं. इस टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका में वोटिंग होनी है. ऐसे में उस दिन रेस्ट डे रख दिया गया है. बता दें कि पिछले तीन साल में दूसरी बार कीवी टीम छह दिन का टेस्ट मैच खेलेगी. 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में छह दिन का टेस्ट मैच खेला था. तब एक दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया था. यानी अगर फाइनल टेस्ट बारिश या मौसम की किसी अन्य बाधा की वजह से बाधित होता है तो छठे दिन भी मैच खेला जा सका. फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा था. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow