Netflix पर गिरी गाज! भारत सरकार ने कसा शिकंजा, कंपनी पर लगे ये बड़े आरोप
भारत में अमेरिकी OTT प्लेटफॉर्म Netflix की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। और ये तक कहा जा रहा है कि जल्द ही देश में Netflix पर बैन भी लग सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix कंपनी पर वीजा उल्लंघन, टैक्स चोरी और यहां तक कि नस्लीय भेदभाव जैसे बड़े आरोप लगे हैं। हालांकि, अभी कुछ साबित नहीं हुआ हुआ है और जांच चल रही है। ये जांच एक सरकारी ईमेल के हवाले से सामने आई है।
भारत में अमेरिकी OTT प्लेटफॉर्म Netflix की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। और ये तक कहा जा रहा है कि जल्द ही देश में Netflix पर बैन भी लग सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix कंपनी पर वीजा उल्लंघन, टैक्स चोरी और यहां तक कि नस्लीय भेदभाव जैसे बड़े आरोप लगे हैं। हालांकि, अभी कुछ साबित नहीं हुआ हुआ है और जांच चल रही है। ये जांच एक सरकारी ईमेल के हवाले से सामने आई है।
होम मिनिस्ट्री के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस, FRRO के अधिकारी दीपक यादव ने यह ईमेल 20 जुलाई को नेटफ्लिक्स की पूर्व अधिकारी नंदिनी मेहता को भेजा था। इसमें कंपनी के बिजनेस प्रैक्टिसेज और अन्य कई चीजों पर सवाल उठाए गए हैं। गौरतलब है कि 2021 में भी लॉस एंजेलेस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नस्लीय और लिंग भेदभाव के आरोपों के लिए नेटफ्लिक्स पर मुकदमा दायर किया था। हालांकि, नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने इन आरोपों से अनजान होने की बात कही है, जबकि भारतीय अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
What's Your Reaction?