मोदी भक्त रॉकी मित्तल का बदला रूप, बोले-BJP ने एक-एक कर सबकों घर बिठाया, राहुल गांधी से भी मांग रहे माफी

Aug 24, 2024 - 08:38
 550
मोदी भक्त रॉकी मित्तल का बदला रूप, बोले-BJP ने एक-एक कर सबकों घर बिठाया, राहुल गांधी से भी मांग रहे माफी
मोदी भक्त रॉकी मित्तल का बदला रूप, बोले-BJP ने एक-एक कर सबकों घर बिठाया, राहुल गांधी से भी मांग रहे माफी

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

2009 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के पक्ष में गीत गाकर चर्चा में आए सिंगर और गायक रॉकी मित्तल का रुप अचानक बदल गया है। किसी समय में अपने गीतों के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी की बुराई करने वाले रॉकी मित्तल अब उनसे माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं रॉकी मित्तल कांग्रेस के कईं दिग्गज नेताओं के लिए गीत भी बना रहे हैं। आखिर रॉकी मित्तल ने अचानक से अपना रूप क्यों बदला? इसके पीछे क्या बड़ी वजह रही चलिए आप भी जानिए..

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके लिए गाए गीतों के चलते हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी विभाग में चेयरमैन के साथ एक और सुधार कार्य़क्रम के निदेशक रहे रॉकी मित्तल आजकल अपने अंदाज के उलट काम कर रहे हैं। किसी समय में मोदी और योगी के लिए गीत गाकर उनका प्रचार करने वाले रॉकी मित्तल आजकल कांग्रेस के नेताओं के लिए गीत बना रहे हैं। इतना ही नहीं रॉकी मित्तल अपने गीत के जरिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी उनके खिलाफ किए गए प्रचार की माफी भी मांग रहे हैं।

मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई

रॉकी मित्तल के बदले रूप को लेकर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ काफी गाने बनाए, लेकिन राहुल गांदी ने उन पर ना तो कभी कोई केस किया और ना ही उनके खिलाफ कभी कोई बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह मोदी के भक्त रहे हैं और अभी भी हैं। मोदी और योगी के लिए उन्होंने पूरे देश में प्रचार और प्रसार किया, जिसके लिए उन्होंने 200 गीत गाए। 

रॉकी ने अफसोस जाहिर किया कि जिस बीजेपी के लिए उन्होंने काम किया, उसी ने उन्हें जेल में डाल दिया। शुरू में लगा कि शायद उनसे ही कहीं कोई गलती हो गई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रचार के चक्कर में राहुल गांधी के खिलाफ व्यक्तिगत गीत भी गाए। इसलिए वह सॉरी का गीत गा रहे हैं।

एक-एक कर सबको घर बिठाया

रॉकी मित्तल ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला उनकी जन्मभूमि कैथल से चुनाव लड़ते हैं और उनकी कर्मभूमि पंचकूला है, जहां से चंद्रमोहन चुनाव लड़ते हैं। इसलिए वह इस चुनाव में उनके पक्ष में गीत बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनसे कोई काम नहीं लिया। ऐसे में कहीं तो काम करना ही था, क्योंकि यदि कोई कलाकार घर बैठ जाएगा तो वह डिप्रेशन का शिकार हो जाएगा। 

रॉकी ने खुलासा किया कि वह तो भूपेंद्र हुड्डा के लिए भी गीत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तरह से क्या अनिल विज, रामबिलास शर्मा, ओपी धनखड़, विपुल गोयल, राजीव जैन और कैप्टन अभिमन्यु ये सभी भी बेकार थे, जिन्होंने 2014 से पहले बीजेपी को खड़ा किया उन सभी को एक-एक करके घर बैठा दिया। इसलिए अपनी गलती का एहसास होते ही, उन्होंने अब अपना रुप बदला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow