मंत्री कटारूचक ने गांव भनवाल में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जलापूर्ति व्यवस्था का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर क्षेत्र में लोगों के हित में कदम उठा रही है, चाहे वह नौकरियां देना हो, मुफ्त बिजली देना हो या सड़क सुरक्षा फोर्स हो। गांवों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Aug 27, 2024 - 09:08
 13
मंत्री कटारूचक ने गांव भनवाल में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जलापूर्ति व्यवस्था का किया शिलान्यास
मंत्री कटारूचक ने गांव भनवाल में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जलापूर्ति व्यवस्था का किया शिलान्यास
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर क्षेत्र में लोगों के हित में कदम उठा रही है, चाहे वह नौकरियां देना हो, मुफ्त बिजली देना हो या सड़क सुरक्षा फोर्स हो। गांवों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, वन और वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज गांव भनवाल में जल आपूर्ति प्रणाली की आधारशिला रखने के बाद कही।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही पूरे पंजाब में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी लाभार्थी इसके लाभ से वंचित न रहे। मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 70 लाख रुपए की लागत से जल सप्लाई सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे 500 परिवारों को लाभ मिलेगा और यह 6 महीने में पूरा हो जाएगा। मंत्री ने भोआ हलके के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। 

इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मैरा कालोनी गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव में पांच लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी बनाई जाएगी। मंत्री ने झंडापुर गांव में जाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव में जल्द ही पार्क बनेगा। 

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झंडापुर गांव के लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गांव कलेसर की जलापूर्ति लाइन से पाइप लाइन बिछाई जाए। मंत्री ने गांव पंजोर का दौरा करते हुए मुख्य गली के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने गांव कलेसर में लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा गांव फिरोजपुर कल्लन में तालाब की सफाई तथा जल निकासी के मुद्दे से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि किसी भी गांव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उनके ध्यान में लाई जाए तथा आश्वासन दिया कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow