मिनी गोवा, फिल्म सिटी, सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन, पंजाब को टूरिज्म का केंद्र बनाने की तैयारी

पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार लगातार काम कर रही है। पंजाब सरकार ने राज्यभर में पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनूठी पहल की है। साथ ही फिल्म सिटी बनाने पर भी काम हो रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पठानकोट जिले का चमरौड़ क्षेत्र मिनी गोवा है।

Sep 9, 2024 - 13:07
 15
मिनी गोवा, फिल्म सिटी, सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन, पंजाब को टूरिज्म का केंद्र बनाने की तैयारी
मिनी गोवा, फिल्म सिटी, सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन, पंजाब को टूरिज्म का केंद्र बनाने की तैयारी

पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार लगातार काम कर रही है। पंजाब सरकार ने राज्यभर में पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनूठी पहल की है। साथ ही फिल्म सिटी बनाने पर भी काम हो रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पठानकोट जिले का चमरौड़ क्षेत्र मिनी गोवा है। यहां जेट स्की, मोटर पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी एक्टिविटीज शुरु हो गई हैं। 

आपको बता दें कि मान सरकार शिवालिक पहाड़ियों से घिरे तटीय क्षेत्रों का विकास कर रही है और उन क्षेत्रों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की संभावनाएं हैं। अमृतसर, मोहाली में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और हलवारा में एयरपोर्ट निर्माणाधीन है। वहीं बठिंडा और आदमपुर से डोमेस्टिक फ्लाइट चल रही हैं। इसके अलावा अमृतसर में 50 से 100 एकड़ जमीन पर 'सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन' स्थापित किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2023 में मोहाली में पहला टूरिज्म सम्मेलन और ट्रैवल मार्ट भी करवाया गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow