ऑनलाइन गेमिंग में हारा 40 हजार, खुद की ही किडनैपिंग की रच डाली साजिश, घरवालों से मांगे 2 लाख रुपये

ऑनलाइन गेमिंग युवाओं को बर्बाद कर रही है। क्योंकि युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि वह पैसा हारने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं

Jul 6, 2024 - 14:26
 26
ऑनलाइन गेमिंग में हारा 40 हजार, खुद की ही किडनैपिंग की रच डाली साजिश, घरवालों से मांगे 2 लाख रुपये
ऑनलाइन गेमिंग में हारा 40 हजार, खुद की ही किडनैपिंग की रच डाली साजिश, घरवालों से मांगे 2 लाख रुपये
Advertisement
Advertisement

ऑनलाइन गेमिंग युवाओं को बर्बाद कर रही है। क्योंकि युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि वह पैसा हारने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं या पैसा कमाने के लिए नई-नई योजना बनाते हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। जब एक युवक ऑनलाइन गेमिंग में 40 हजार रुपये हार गया। 

क्राइम पैट्रोल देखकर बनाया प्लान 

लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने पैसे की जरूरत होने पर खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस भी शिकायत के आधार पर गुमशुदा की तलाश कर रही थी। इसी बीच लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके व्हाटसएप पर कोई अननोन व्यक्ति फोटो भेज रहा है। जिसमें उनके बेटे का मुंह रुमाल से बंधा और वो लड़के को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये मांग रहा है। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद से लड़के ढूंढ लिया। इसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि वो ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये हार गया था। इसके बाद घर वालों से पैसे लेने के लिए क्राइम पैट्रोल देखकर प्लान बनाया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow