कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में मांगी CBI से स्टेटस रिपोर्ट
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच में मामले पर करीब 40 मिनट सुनवाई हुई.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच में मामले पर करीब 40 मिनट सुनवाई हुई.
कोर्ट ने CBI से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
कोर्ट ने CBI से 16 सितंबर को नई स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. 17 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख दी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कपिल सिब्बल और CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की.
सिब्बल ने कहा- डॉक्टरों के काम न करने से 23 लोगों की मौत हो गई है. CJI ने केस रिपोर्ट पर सवाल किए। उन्होंने सिब्बल से पूछा- क्या कोलकाता पुलिस ने सुबह 8:30 बजे से रात 10:45 बजे तक की पूरी फुटेज सौंप दी है? उन्होंने कहा- हां. CJI ने फिर कहा- लेकिन CBI तो कह रही है कि केवल 27 मिनट की वीडियो शेयर की गई.
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हमने जवाब की कॉपी सिर्फ कोर्ट में जमा की है. हमने सीबीआई को अभी तक कॉपी नही दी है.
What's Your Reaction?