JJP ने कर दिया दिग्विजय की सीट का ऐलान, जानिए कहां से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला ?
विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसी के चलते पहले इनेलो ने अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसी के चलते पहले इनेलो ने अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की। अब उसकी नक्शे कदम पर चलते हुए इनेलो से ही उदय हुई जन नायक जनता पार्टी(JJP) भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुट गई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पहले प्रत्याशी की घोषणा की। इतना ही नहीं चुनावी आगाज के साथ ही उन्होंने अपने शहरी और ग्रामीण स्तर के चुनावी कार्यालय की भी शुरूआत की।
दिल्ली दरबार में मांगकर लानी होगी टिकट
इस दौरान अजय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर तंज कसा। अजय ने कहा कि कांग्रेस के भी उम्मीदवार है, बाप, बेटा और बेटी तीनों उम्मीदवार है। इस बार हमारे घर में भी बीजेपी के उम्मीदवार बने फिर रहे हैं, लेकिन उन सबकों दिल्ली दरबार से मांगकर टिकट लानी होगी। अजय ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए कहा कि हमने तो किसी से मांगकर नहीं लानी, हमने तो कार्यकर्ता से पूछकर टिकट देनी है।
दिग्विजय होंगे JJP के उम्मीदवार
कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार का नाम पूछे जाने पर उनकी ओर से दिग्विजय चौटाला के नाम का नारेबाजी की गई, जिससे साफ हो गया कि जेजेपी की ओर से डबवाली से दिग्विजय ही चुनावी मैदान मे उतरेंगे। बता दें कि इससे पहले दिग्विज की मां नैना चौटाला और खुद उनके पिता अजय चौटाला भी डबवाली से विधायक रह चुके हैं। हालांकि अजय चौटाला 2009 में इनेलो की टिकट पर यहां से विधायक बने थे, क्योंकि वर्ष 2000 से 2014 तक डबवाली से लगातार इनेलो उम्मीदवार ही विजेता रहा है।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
बता दें कि कि जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज़ करते हुए डबवाली शहर में शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जहां सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हुए विधिवत रूप से हवन यज्ञ किया। चौटाला रोड पर खोले गए इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बड़े बेटे और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी में महासचिव के पद पर हैं। इसके अलावा वह छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
What's Your Reaction?