मानहानि केस में कोर्ट से कंगना रनौत ने मांगी पेशी से छूट, 04 दिसंबर को होगी सुनवाई
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने 2021 में किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। जिस पर उस महिला किसान ने मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बठिंडा कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले में अपनी व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की है। इस पर अदालत ने उनके वकील को 4 दिसंबर तक का समय दिया है ताकि वे अपना लिखित जवाब दाखिल कर सकें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग
बता दें कि कंगना के वकीलों ने 27 अक्टूबर को अभिनेत्री की व्यक्तिगत पेशी के बाद अदालत से अनुरोध किया था कि आगे की सुनवाइयों में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से पेश होने की अनुमति दी जाए। अदालत ने इस आवेदन की कॉपी शिकायतकर्ता पक्ष के वकील को सौंपी थी, जिन्होंने जवाब देने के लिए समय मांगा, इसी वजह से सुनवाई की तारीख 24 नवंबर तय की गई थी।
जानें क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2021 का है, जब देशभर में किसान आंदोलन चल रहा था। उसी दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट में बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की 87 वर्षीय किसान महिला महिंदर कौर पर विवादित बयान दिया था। इस ट्वीट को लेकर महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। बता दें कि पिछली सुनवाई में कंगना रनौत ने अदालत में अपने ट्वीट को लेकर माफी मांगी थी। पेशी के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि "मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है। मैंने माता को संदेश दिया है कि वे गलतफहमी का शिकार हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी।" अब इस मामले पर अगली सुनवाई 4 दिसंबर 2025 को होगी।
What's Your Reaction?