J&K: I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी फूट, National Conference अकेले लड़ेगी चुनाव, NDA से हो सकता है गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में भी विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) तगड़ा झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है इसी के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।

फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए से गठबंधन की ओर संकेत देते हुए कहा कि ‘अगर पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह बुलाएंगे तो उनसे कौन नहीं बात करना चाहेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत असफल हो गई है, इसलिए वो अलग से चुनाव लड़ेंगे।

पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे खिड़की, दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। साथ ही एक और प्रश्न
पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल होंगे ? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस संभावना को नकार नहीं सकते हैं।