नेशनल कॉन्फ्रेंस के I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग होने पर बोले CM नितीश, कहा- गठबंधन तो पहले ही खत्म हो गया था

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने I.N.D.I.A. गठबंधन से दूरी बनाते हुए जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। जिसके बाद यह महागठबंधन टूटती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी इस गठबंधन से अलग हो कर भाजपा के नेतृत्व वाली ‘राजग’ में शामिल हो चुके हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के INDIA गठबंधन से दूर होने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, “हमने तो बहुत कोशिश की थी, हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह (INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था, हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे।

नितीश कुमार ने आगे बात करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर कहा कि, “कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए। हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे। जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी, चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (राजद) छोड़ दिया।”