जम्मू कश्मीर: 102 वर्ष के बुजुर्ग ने युवाओं के लिए नौकरियों की आस में डाला वोट

जम्मू कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को 102 साल के एक बुजुर्ग ने रियासी के एक मतदान केन्द्र में मतदान किया और उम्मीद जताई कि नयी सरकार युवाओं के लिए नौकरियां लाएगी जिससे केन्द्र शासित प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में मदद मिलेगी।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हुआ, जिसमें 17.81 लाख से अधिक मतदाता 22 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

हाजी करमदीन (102) ने रियासी में मतदान के बाद कहा,‘‘ यह युवा पीढ़ी नशे के कारण बर्बाद हो रही है। वे खाली बैठे हैं क्योंकि नौकरी नहीं है। जम्मू कश्मीर में नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार को युवाओं को रोजगार देना चाहिए। जो भी सरकार सत्ता में आए उसे इस युवा पीढ़ी को बचाने के लिए नौकरियां देनी चाहिए।’’

वयोवृद्ध करमदीन को उनके परिजन मतदान केंद्र पर लाए थे और पीठासीन अधिकारी ने फूल देकर उनका स्वागत किया।

हाजी ने कहा,‘‘ इस उम्र में इस मतदान केन्द्र में वोट डालकर मैं प्रसन्न हूं। मैंने हमेशा मतदान किया है। आज 102 वर्ष की उम्र में यह यात्रा जारी है।’’

हाजी 100 वर्ष से अधिक आयु के उन 666 व्यक्तियों में से एक हैं जो जम्मू लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं।