हिसार के किसी भी नेता को नहीं मिला लोकसभा का टिकट, सभी बाहरी जिलों के नेता लड़ेंगे चुनाव

हिसार के किसी भी नेता को नहीं मिला लोकसभा का टिकट, सभी बाहरी जिलों के नेता लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चौंकाने वाली बात ये है कि अबकी बार हिसार से किसी भी लोकल यानी हिसारवासी को किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.

किसी भी पार्टी का नेता हिसार का मूल निवासी नहीं

भाजपा की बात करें तो हिसार से रणजीत चौटाला तो कांग्रेस ने जय प्रकाश को टिकट दिया है. वहीं, जेजेपी से नैना चौटाला तो इनेलो ने हिसार से सुनैना चौटाला को टिकट दिया है. इनमें से एक भी नेता हिसार का रहने वाला नहीं हैं. भजनलाल का गढ़ रहे हिसार से अबकी बार भजनलाल के परिवार को भी टिकट नहीं दिया गया है.

चौटाला परिवार होगा आमने-सामने 

तो वहीं, अबकी बार चौटाला परिवार यहां एक दूसरे के आमने-सामने होगा. एक-दो नहीं बल्की चौटाला परिवार के तीन सदस्य यहां से अगल-अगल पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चौटाला परिवार के ही वरिष्ठ सदस्य बिजली मंत्री रणजीत सिंह भाजपा की टिकट पर, पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा के प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला जजपा की टिकट पर तथा देवीलाल परिवार की पुत्रवधू सुनैना चौटाला इनेलो टिकट पर हिसार से चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पूरा चौटाला परिवार सिरसा से बाहर चुनाव प्रचार में हैं.