जालंधर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
जालंधर के गोरायां में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब सेब से भरा ट्रक अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर पलट गया। पुलिस के अनुसार, पलटे ट्रक में 500 से अधिक सेब की पेटियां लदी हुई थीं।
जालंधर के गोरायां में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब सेब से भरा ट्रक अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर पलट गया। हादसा ट्रक का टायर फटने के कारण हुआ। रात करीब 1 बजे के आस-पास यह घटना हुई। इस घटना के बाद मौजूद वहां ढाबा मालिकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
ढाबा मालिक की सतर्कता से टला हादसा
गोरायां के मिश्री ढाबा के मालिक ने ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर ड्राइवर की मदद की और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही गोरायां थाना पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरी सेब की पेटियों को हटाया गया। पुलिस ऑफिसर सुरिंदर कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन जल्दी ही सड़क की दो लेन खोल दी गईं और वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई।
500 से ज्यादा थीं सेब की पेटियां
पुलिस के अनुसार, पलटे ट्रक में 500 से अधिक सेब की पेटियां लदी हुई थीं। इनमें से करीब 150 पेटियां सड़क पर बिखर गईं, जबकि कुछ फट जाने से सेब सड़क पर फैल गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने किसी तरह की लूट या अव्यवस्था नहीं होने दी और ट्रक चालक की मदद करते हुए टायर बदलवाया व पेटियों को वापस ट्रक में लदवाया।
हरियाणा जा रहा था ट्रक
पुलिस ने बताया कि सेब से भरा यह ट्रक जम्मू-कश्मीर से हरियाणा के भिवानी जा रहा था। हादसे के वक्त ट्रक चालक सुरक्षित था और उसे मामूली खरोंचें आईं। गोरायां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी ड्यूटी अफसर सुरिंदर कुमार को सौंपी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
What's Your Reaction?