कतर के बाद रूसी दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने सोमवार को मास्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तैयारी के बीच जयशंकर का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस पहुंच चुके हैं, जहां सोमवार उन्होंने मास्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग, राजनीतिक कार्यक्रमों और बहुपक्षीय मंचों पर साझेदारी चर्चा किया।
दिसंबर में पुतिन आ सकते हैं भारत
दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तैयारी के बीच डॉ. एस जयशंकर का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। बात दें कि रूस पहुंचने से पहले जयशंकर दोहा में थे, जहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की।
17–18 नवंबर को SCO की बैठक
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने जानकारी दी की जयशंकर 17–18 नवंबर को होने वाली SCO राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय ढांचे को लेकर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही, 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, बुधवार को कजान और एकातेरिनबर्ग में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावासों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
SCO शिखर सम्मेलन में हुई महत्वपूर्ण चर्चा
सितंबर में तियानजिन में हुए SCO शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। बैठक में यूक्रेन स्थिति सहित वैश्विक–क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई और भारत-रूस ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पुतिन ने आखिरी बार 2021 में भारत का दौरा किया था।
What's Your Reaction?