J&K: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, जैश से जुड़े होने की आशंका; पूरा इलाका हाई अलर्ट पर

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकी पाकिस्तान समर्थित बताए जा रहे हैं और उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

Jan 8, 2026 - 08:20
 15
J&K: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, जैश से जुड़े होने की आशंका; पूरा इलाका हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। कठुआ जिले के दूरदराज इलाके में बुधवार शाम से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकी पाकिस्तान समर्थित बताए जा रहे हैं और उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

यह ऑपरेशन स्थानीय लोगों की सतर्कता के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अंधेरा और घने जंगलों के बावजूद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

बुधवार शाम करीब 4 बजे कठुआ के बिलावर क्षेत्र में कहोग गांव के पास कामध नाला इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। माना जा रहा है कि यही व्यक्ति सुबह धन्नू परोल इलाके में भी नजर आया था। इसकी सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा, “कठुआ की SOG ने कामध नाला के जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की है।”

दो से तीन आतंकी जंगल में छिपे

सूत्रों के अनुसार, दो से तीन आतंकी जंगलों में छिपे हुए थे। जैसे ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज किया, आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। यह इलाका काफी दुर्गम है, जहां घने जंगल, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और शाम का अंधेरा अभियान को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं। इसके बावजूद SOG की टीम मोर्चे पर डटी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है ताकि कोई भी आतंकी भागने में सफल न हो सके।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

फिलहाल मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए बेहद सतर्कता बरत रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक इलाके को पूरी तरह आतंकियों से साफ नहीं कर दिया जाता।

इस घटना के बाद एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़े हमले को टालने की संभावना भी जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow