Delhi: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है। धूप निकलने के बाद भी अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

वहीं, सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई है जिस कारण तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आनेवाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई है।

सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान दिल्ली का मुंगेशपुर सबसे ठंडा रहा।