पंजाब में 4 डिग्री से भी नीचे लुढ़का पारा, हरियाणा में भी छाया रहा कोहरा

पंजाब में 4 डिग्री ने भी नीचे लुढ़का पारा, हरियाणा में भी छाया रहा कोहरा

Haryana Punjab Weather : हरियाणा और पंजाब में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय घनी धुंध छाई रहती है तो दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हरियाणा में छाया रहेगा कोहरा

हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. न्यूनतम और अधिकतम में हलका उछाल भी देखने को मिला है. सोमवार को सुबह के समय धुंध छाई तो दिन के समय में धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आस पास चल गया. वहीं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम गेहूं, सरसों सहित रबि की फसल के लिए बेहतर है.

पंजाब में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान

पंजाब की बात करें तो राज्य में सोमवार से घने कोहरे के बीच शीतलहर शुरू हो गई है. न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अमृतसर शिमला से भी ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 21 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.