ईरान पर इजरायल का आया पलटवार, तेहरान समेत कई सैन्य ठिकानों पर किए धमाके ! IDF ने की पुष्टि
शनिवार तड़के इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और आस-पास के शहरों में बमबारी की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इजरायल की सेना IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने हमले की पुष्टि करते हुए इसे ईरान के हालिया हमलों का जवाब बताया है। IDF के मुताबिक, ईरान द्वारा कई महीनों से इजरायल के खिलाफ की जा रही आक्रामक गतिविधियों के जवाब में ये कार्रवाई की गई है।
शनिवार तड़के इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और आस-पास के शहरों में बमबारी की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इजरायल की सेना IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने हमले की पुष्टि करते हुए इसे ईरान के हालिया हमलों का जवाब बताया है। IDF के मुताबिक, ईरान द्वारा कई महीनों से इजरायल के खिलाफ की जा रही आक्रामक गतिविधियों के जवाब में ये कार्रवाई की गई है।
तेहरान के पास सैन्य ठिकानों पर 5 धमाके
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल ने तेहरान के आसपास कई सैन्य ठिकानों पर निशाना साधा। हमलों के बाद तेहरान में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी और इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार ने भूमिगत कमांड सेंटर से हमले की निगरानी की। ये हमले एक सटीक अभियान का हिस्सा माने जा रहे हैं, जिसमें इजरायल ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईरानी सैन्य ठिकानों पर निशाना साधा है।
सीरिया पर भी हमलों की खबर
सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी SANA के अनुसार, शनिवार तड़के 2 बजे इजरायल ने सीरिया के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में भी कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इन हमलों के बाद सीरिया की ओर से इजरायली मिसाइलों का जवाब देने का प्रयास किया गया और कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया। सीरिया में हुए ये हमले उसी समय हुए जब इजरायल ने ईरान पर हमला शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, सीरियाई ठिकानों पर हुए इन हमलों से संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
IDF का बयान: अपनी सुरक्षा के लिए उठाया कदम
इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि ईरान द्वारा 7 अक्टूबर से लगातार सात मोर्चों से इजरायल पर हमले किए जा रहे हैं, जिनमें सीधे ईरान से किए गए हमले भी शामिल हैं। IDF ने साफ किया कि जैसे हर संप्रभु राष्ट्र के पास अपनी सुरक्षा का अधिकार होता है, उसी प्रकार इजरायल ने भी अपनी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया। बयान में कहा गया, "हम इजरायल और यहां के लोगों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"
https://x.com/IDF/status/1849957541301666038
What's Your Reaction?