Himachal : सिर्फ एक रुपया वेतन लेगा ये तहसीलदार, कौन हैं हीरा लाल घेज्टा ?

Himachal : हिमाचल के शिमला शहर से रिटायर तहसीलदार हीरालाल घेजटा ने बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड तहसीलदार हीरा लाल घेज्टा को 6 महीने के लिए फिर से नियुक्त किया है। मगर इस दौरान वह मात्र 1 रुपया वेतन लेंगे।

Sep 9, 2024 - 12:51
 24
Himachal : सिर्फ एक रुपया वेतन लेगा ये तहसीलदार, कौन हैं हीरा लाल घेज्टा ?

Himachal : हिमाचल के शिमला शहर से रिटायर तहसीलदार हीरालाल घेजटा ने बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड तहसीलदार हीरा लाल घेज्टा को 6 महीने के लिए फिर से नियुक्त किया है। मगर इस दौरान वह मात्र 1 रुपया वेतन लेंगे। इसका उन्होंने खुद पत्र लिखकर सरकार से आग्रह किया है।

36 सालों से राजस्व विभाग में हैं कार्यरत 

बता दें कि एचएल घेज्टा बीते 31 अगस्त को ही रिटायर हुए हैं। उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए सरकार ने उन्हें अगले 6 महीने के लिए फिर से नौकरी पर रखा है। उन्होंने एलान किया है कि इस बीच वह वेतन नहीं लेंगे। टोकन मनी के रूप में केवल 1 रुपये मासिक वेतन लेंगे। बता दें कि घेज्टा पिछले 36 सालों से राजस्व विभाग में कार्यरत हैं।

वह लंबे समय तक तहसीलदार और उससे पहले नायब तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी गिनती अच्छे और ईमानदार अधिकारी के रूप में होती है। आर्थिक संकट के दौर में जब ज्यादातर अधिकारी फिर से मोटी सैलरी की आड़ में एक्सटेंशन और री-ऐंप्लायमैंट को तरसते हैं। ऐसे में एचएल घेज्टा ने उनके लिए एक रुपए टोकन मनी लेकर सेवा भावना की मिसाल दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow