हाईकमान की स्ट्रेटजी कमेटी खत्म करेगी Congress की गुटबाजी, माकन, हुड्डा, सैलजा समेत 45 नेता शामिल, CM बनाने का भी फॉर्मूला तैयार

Aug 4, 2024 - 13:20
 18
हाईकमान की स्ट्रेटजी कमेटी खत्म करेगी Congress की गुटबाजी, माकन, हुड्डा, सैलजा समेत 45 नेता शामिल, CM बनाने का भी फॉर्मूला तैयार
हाईकमान की स्ट्रेटजी कमेटी खत्म करेगी Congress की गुटबाजी, माकन, हुड्डा, सैलजा समेत 45 नेता शामिल, CM बनाने का भी फॉर्मूला तैयार

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस हाईकमान ने नेताओं की गुटबाजी पर फुल स्टॉप लगाने का मन बना लिया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अब हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं को एक मंच पर लाने की कवायद शुरु कर दी है। लोकसभा में मिले चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस हाई कमान को लगने लगा है कि यदि हरियाणा में पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर एक मंच से हुंकार भरे तो पार्टी फिर से प्रदेश की सत्ता में वापसी कर सकती है। इसे लेकर कांग्रेस हाई कमान की ओर से एक स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा समेत 45 नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को समिति का चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को संयोजक बनाया गया है। समिति के 45 सदस्यों में सभी गुटों के नेताओं को शामिल किया गया है। 

ऐसे बनेगा कांग्रेस का CM 

दीपक बावरियां ने स्ट्रेटजी कमेटी की पहली बैठक 10 अगस्त को दिल्ली के हरियाणा भवन में बुलाई है। बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के साथ सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह भी दी जा सकती है। इसके साथ ही बावरिया की ओर से एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा गया है कि जो भी नेता मुख्यमंत्री पद की दावेदारी रखता है, उसके पास 20 से 30 विधायकों का समर्थन होना चाहिए। हालांकि बावरिया अंतिम फैसला हाई कमान की ओर से लिए जाने की बात भी कही।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

कमेटी में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया चेयरमैन, उदयभान कन्वीनर, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल ब्रहमचारी, सांसद वरुण चौधरी, वरिष्ठ नेता अजय यादव, रोहित चौधरी, चौधरी बीरेंद्र सिंह, चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, महेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, हरमोहिंद सिंह चट्ठा, आफताब अहमद, बीबी बत्रा, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, दिव्यांशु बुद्धिराजा, अविनाश यादव, सुधा भारद्वाज, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि, राजिंदर सिंह जून, बिशन लाल सैनी, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व मंत्री संपत सिंह, आनंद सिंह डांगी, निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनीता यादव, ढिल्लू राम बाजीगर, राम निवास, राकेश कांबोज और चंद्रप्रकाश को शामिल किया गया है।

नहीं होते एक-दूसरे के कार्य़क्रम में शामिल

हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थन उनको भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर जनता के बीच जा रहे हैं। वहीं, कुमारी सैलजा के समर्थक उन्हें भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं। इन दोनों नेताओं के बीच की खाई इतनी पट गई है कि ये दोनों नेता खुद और उनके समर्थक भी एक-दूसरे के कार्य़क्रमों में नहीं जाते। बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह के सैलजा गुट में शामिल होने के चलते उनका पलड़ा मजबूत माना जा रहा है। 

अक्तूबर में होने हैं चुनाव

हरियाणा में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के अंत में या फिर सितंबर की शुरूआत में चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। यहीं कारण है कि चुनाव में कम समय रहने के कारण कांग्रेस किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती और वह समय रहते पार्टी नेताओं में चल रही गुटबाजी पर अंकुश लगाना चाहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow