हरियाणा में 24 अगस्त तक झमाझम बरसेंगे बदरा, 10 शहरों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट

Aug 16, 2024 - 11:30
 16
हरियाणा में 24 अगस्त तक झमाझम बरसेंगे बदरा, 10 शहरों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में 24 अगस्त तक झमाझम बरसेंगे बदरा, 10 शहरों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

पिछले कई दिनों से हरियाणा में जारी बारिश के कारण जहां प्रदेश भर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं, कईं शहरों में अभी भी उमस के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के कईं शहरों में अलर्ट जारी किया है। इनमें सांपला, रोहतक, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, गोहाना, इसराना, पानीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

इन शहरों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। इसके अलावा चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बहादुरगढ़, बेरी खास, बवानी खेड़ा, हांसी, नारनौंद, घरौंडा, महम, सफीदों, इंद्री में हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं।

24 तक होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि इस महीने अच्छी बरसात देखने को मिलेगी, जिससे फसलों को काफी फायदा होगा। हालांकि अभी तक प्रदेश के कईं जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow