रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के नेताओं की एक रैली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कोई मार्च न निकालने, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली न लाने और कोई हथियार न लाने समेत कुछ शर्तों के साथ रैली करने की अनुमति दी है।

बता दें कि, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं ताकि आम जनता को रैली के कारण कोई असुविधा न हो।’’

उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान के समीप यातायात और पार्किंग की व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। प्रशासन ने रैली के लिए 20,000 लोगों को आने की अनुमति दी है लेकिन पुलिस को यह संख्या 30,000 के पार जाने का अनुमान है।