हिमाचल प्रदेश में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधा, अगले छह महीने में शुरु होगी रोबोटिक सर्जरी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अगले छह महीने में रोबोटिक सर्जरी शुरु हो जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आईजीएमसी शिमला और मेडिकल कॉलेज टांडा में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी इस संबंध में जल्द ही चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्रथमिकता प्रदान कर रही है ताकि प्रदेश में ही मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराई जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य स्वास्थ्य के रुप में विकसित किया जाएगा इन स्वास्थ्य संस्थानों पर 134 प्रकार के मेडिकल टैस्ट की सुविधा दिया जाएगा. साथ ही सुक्खू ने बताया कि कैंसर की मरीजों को देखते हुए डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंसर केयर सेंटर खोला जाएगा.