Haryana : सोनीपत STF ने की बड़ी कार्रवाई, विदेशी हथियार समेत 7 गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) सोनीपत यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा और नवीन बाक्सर गैंग के 7 सक्रिय शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी हथियारों का जखीरा और करीब 200 जिंदा राउंड्स बरामद किए हैं।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) सोनीपत यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा और नवीन बाक्सर गैंग के 7 सक्रिय शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी हथियारों का जखीरा और करीब 200 जिंदा राउंड्स बरामद किए हैं। STF टीम ने इन बदमाशों को सोनीपत सेक्टर-7 के फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में गैंगवार की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन सात बदमाशों को पकड़ा है, उनके नाम हैं रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबर जंग सिंह, और विजय कुमार। इनके पास से विदेशी और देसी पिस्टल, 197 जिंदा राउंड, और अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गईं। STF के अनुसार, इनमें से 5 आरोपी 22–23 वर्ष की आयु के हैं, जबकि साजिद और जबर जंग सिंह लगभग 29 वर्ष के हैं।
सोनीपत में इक्टठा हुए शार्प शूटर
मुख्य आरोपी रोहित उर्फ कटवालिया ने सभी शार्प शूटरों को एक जगह बुलाया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा था। आरोपी हथियारों की सप्लाई, पैसों की व्यवस्था, टारगेट की रेकी और फायरिंग की तैयारी में जुटे थे। STF को शक है कि इनका निशाना राजनीतिक या कारोबारी व्यक्ति हो सकता था।
ये लोग कर रहे थे गैंग संचालित
जांच में खुलासा हुआ कि रोहित गोदारा, नवीन बाक्सर, महेन्द्र साहरण, वीरेंद्र चारण, राहुल रिनाऊ, और मनोज दिग्गू जैसे गैंग सरगना फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग चुके हैं। वह वहीं से सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए गैंग को संचालित कर रहे हैं।
विदेशी हथियार हुए बरामद
STF की कार्रवाई में कुल 7 पिस्टलें बरामद हुईं, जिनमें 5 विदेशी फैक्ट्री-मेड और 2 देसी काउंटर-मेड हथियार शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 122 राउंड 30 बोर, 75 राउंड 9 एमएम, कुल 197 जिंदा गोलियां, और 8 मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। बता दें कि सभी गिरफ्तार आरोपी हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से गोदारा-बाक्सर गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
What's Your Reaction?