Haryana Election: चुनाव से हरियाणा में BJP का बड़ा एक्शन, 8 नेताओं को पार्टी से निकाला
Haryana Election: लगभग एक हफ्ते बाद हरियाणा में होने वाले हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.
Haryana Election: लगभग एक हफ्ते बाद हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी बगावत कर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए पार्टी ने सभी नेताओं पर कड़ी कर्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.
8 नेताओं पर की गई कार्रवाई
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने 8 लोगों को 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक BJP से निकाले गए नेताओं में CM नायब सिंह सैनी की सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला और गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान का नाम भी शामिल हैं.
हरियाणा बीजेपी की ओर से जिन 8 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें नायब सैनी के ऊर्जा मेंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान बड़े नाम हैं. इनके अलावा लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल है. इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है.
पार्टी अध्यक्ष की तरफ से जारी आदेश
What's Your Reaction?