गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, शपथ समारोह के दौरान राजभवन में मौजूद रहे सीएम मान

गुलाब चंद कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भी हैं। वे राजस्थान सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं। उनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में 13 अक्तूबर 1944 को हुआ था। 

Jul 31, 2024 - 12:03
 39
गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, शपथ समारोह के दौरान राजभवन में मौजूद रहे सीएम मान
गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, शपथ समारोह के दौरान राजभवन में मौजूद रहे सीएम मान

गुलाब चंद कटारिया ने आज राजभवन में पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी उपस्थित रहे। पदभार संभालने से पहले कटारिया ने चंडीगढ़ के सेक्टर 8C में शिव मंदिर में माथा टेका। इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष एवं चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और मंदिर कमेटी ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। 

इससे पहले मंगलवार को कटारिया चंडीगढ़ पहुंचे थे। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा ने उनका स्वागत किया था। मंगलवार को राज्यपाल कटारिया को राजभवन में पंजाब पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं कटारिया

गुलाब चंद कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भी हैं। वे राजस्थान सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं। उनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में 13 अक्तूबर 1944 को हुआ था। 

1977 में गुलाब चंद कटारिया ने पहली बार छठी राजस्थान विधानसभा के लिए उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा और विजयी हुए। गुलाब चंद कटारिया भारतीय जनता पार्टी से एक भारतीय राजनीतिज्ञ भी हैं। क्योंकि इन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है। गुलाब चंद कटारिया ने 11 चुनाव लड़े, जिनमें से नौ जीते हैं। उदयपुर से वे 9वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow