शिरोमणि अकाली दल छोड़ने वाले डिंपी ढिल्लों क्या थामेंगे AAP का दामन, अटकलें हुई तेज
शिरोमणि अकाली दल को झटका देते हुए वरिष्ठ अकाली दल नेता और गिद्दड़बाहा प्रभारी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
शिरोमणि अकाली दल को झटका देते हुए वरिष्ठ अकाली दल नेता और गिद्दड़बाहा प्रभारी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि डिंपी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना है।उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अपने त्यागपत्र में हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने कहा कि हाल के हफ्तों में सामने आई परिस्थितियों के कारण वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
पार्टी से नाराज चल रहे थे ढिल्लों
माना जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के रूप में अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं किए जाने के चलते ढिल्लों नाराज चल रहे थे। इस दौरान डिंपी ढिल्लों ने एक ऐसी बात कही जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। डिंपी ने कहा कि बादल परिवार इकट्ठा हो गया है, जिसके चलते उसको साइड कर दिया गया है। क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि आने वाले दिनों में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शिअद ज्वाइन कर सकते हैं और गिद्दड़बाहा से शिअद की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं।
What's Your Reaction?