हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भर्ता यानि डीए में 3 प्रतिशत की बढोतरी की है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

आपको बता दें कि कर्मचारियों को 16 महीने के बाद डीए में बढ़ोतरी हुई है , मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 अप्रैल को काजा में इसकी घोषणा की थी. इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के सवा दो लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. इस फैसले के बाद राज्य सरकार को सलाना करीब 505 करोड़ रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा.

इस संबंध में मुख्य सचिव ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि जनवरी 2022 से महंगाई भर्ता को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है. डीए में बढ़ोतरी का फायदा अखिल भारतीय सेवाओं, हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा और यूजीसी संवर्ग के तहत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इस अधिसूचना में कहा गया है कि अतिरिक्त डीए का भुगतान अप्रैल से किया जाएगा वहीं 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2023 तक के बकाया को जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा.