ऑस्ट्रेलिया में उद्यमियों से मिले अनिल विज, हर संभव मदद का दिया अश्वासन

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ऑस्ट्रेलिया को दौरे पर है. इस दौरान विज ने ऑस्ट्रेलिया में मौजूद उद्यमी से मुलाकात किया और हरियाणा में निवेश करने का आह्वान किया साथ ही हर संभव मदद का अश्वासन भी दिया.

विज ने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने के लिए मैनपावर और कानून व्यवस्था से संबंधित कोई दिक्कत नही है और हरियाणा रणनीतिक रुप से निवेश के लिए बेहतर स्थान है.

अनिल विज ऑस्ट्रेलिया में ‘एसोसिएशन आफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया’ के विभिन्न पदाधिकारियों और औद्योगिक संगठनों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार नई तकनीक पर बल दे रही है जिसमें एनर्जी सेविंग इकाइयां और पर्यावरण सरंक्षित को स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है.

राज्य सरकार इकाइयों को स्थापित करने में विभिन्न प्रकार की छूट दे रही है. साथ ही विज ने कहा कि हरियाणा में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा उद्यमी एवं रोजगार नीति- 2020 तैयार की गई है, जिसमें कई तरह की प्रोत्साहन दी जा रही है.