छेड़छाड़ के आरोप के बाद संदीप सिंह पर FIR दर्ज, हरियाणा के खेल मंत्रालय का ज़िम्मा CM खट्टर को सौंपा

एक जूनियर एथलेटिक्स कोच की ओर से शिकायत करने के बाद भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के ख़िलाफ़ यौन प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बताए इस मामले की जांच के लिए डीजीपी की ओर से तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये सब मेरी इमेज को बर्बाद करने के लिए किया गया है। बता दें FIR चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज की गई है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर पीछा करने, यौन प्रताड़ना और डराने-धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

उधर, मामले की जांच सही तरीके से कराने के लिए महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की।