LPG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी

साल 2023 के पहले दिन कमर्शियल रसोई गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नए साल के साथ ही आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं।

तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने नए साल 2023 के पहले दिन 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की है। अब गैस सिलेंडर के जारी ताजा रेट में कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 25 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यानि 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1,769 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये में बेचा जाएगा। इस कदम से रेस्तरां, होटल आदि में खाना महंगा होने के आसार हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में बदलाव नहीं किया गया है और वे अपनी मौजूदा कीमतों पर ही मिलेंगे।

आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। हालांकि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इससे बढ़ी महंगाई के बीच आम लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है।