किसान आंदोलन: कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत की जरूरत- अर्जुन मुंडा, केंद्रीय कृषि मंत्री

पंजाब और हरियाणा के किसानों का केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई मुद्दों पर अपनी मांगों को लेकर लगातार दसवें दिन भी प्रदर्शन जारी है और किसान दिल्ली में प्रवेश करने पर अड़े हुए हैं। किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच अब तक चार दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है और ऐसे में सरकार ने एक बार फिर किसानों को बातचीत करने के लिए न्योता दिया है जिसके बाद फिलहाल किसान नेताओं ने ‘चलो दिल्ली मार्च’ को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा किसानों के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के साथ कई मुद्दों पर अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है और किसानों को समझाया गया है कि केवल चर्चा से ही इस मामले का हल निकाला जा सकता है हमें एक साथ मिलकर हल निकालना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि एकसाथ हम हल निकाल लेंगे।”

अर्जुन मुंडा ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं कहना चाहूंगा कि किसानों के साथ कई दौर की बातचीत हुई। कुछ मुद्दों की सहमति के लिए दोनों पक्षों को और मेहनत करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह ऐसा ही कर रही है।”