किसान आंदोलन: किसान नेता ने राहुल गांधी के MSP वादे को बताया चुनावी हथकंडा

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को केंद्र सरकार पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलनकारी किसान दिल्ली तक अपना मार्च जारी रखने के लिए मजबूर होंगे।

पंढेर ने कहा, “हमें ऐसा लगता है कि सरकार समय निकालने की कोशिश कर रही है। हम देश को बताना चाहते हैं कि हम आगे जाने के मूड में नहीं हैं। सरकार को बात करनी चाहिए और मामले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।”

किसान नेता ने राहुल गांधी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के वादे को चुनावी हथकंडा भी बताया है। बता दें कि किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत रविवार को होनी है।

गौरतलब हो कि प्रदर्शनकारी किसान अभी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना समेत कई मागों को पूरा करने के लिए किसान सरकार से अपील कर रहे हैं।