पंजाबी सिंगर पर फैन ने फेंका फोन, दिलजीत दोसांझ ने समझाया, फिर गिफ्ट कर दी ये चीज 

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनो काफी चर्चा में है। लोगों के सिर पर उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। चाहे उनके गाने की रिकॉर्डिंग हो या फिर मिनटों-सेकंड में उनके शो के महंगे टिकट बिकना। लोग उन्हें अक्सर प्यार देते है। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना भी हो जाती है, जिससे माहौल भी खराब हो जाता है। ऐसा ही एक घटना पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान हुआ, जहां लाइव शो के दौरान किसी ने उन पर मोबाइल फोन फेंक दिया। 

Sep 21, 2024 - 11:00
 75
पंजाबी सिंगर पर फैन ने फेंका फोन, दिलजीत दोसांझ ने समझाया, फिर गिफ्ट कर दी ये चीज 
पंजाबी सिंगर पर फैन ने फेंका फोन, दिलजीत दोसांझ ने समझाया, फिर गिफ्ट कर दी ये चीज 
Advertisement
Advertisement

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनो काफी चर्चा में है। लोगों के सिर पर उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। चाहे उनके गाने की रिकॉर्डिंग हो या फिर मिनटों-सेकंड में उनके शो के महंगे टिकट बिकना। लोग उन्हें अक्सर प्यार देते है। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना भी हो जाती है, जिससे माहौल भी खराब हो जाता है। ऐसा ही एक घटना पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान हुआ, जहां लाइव शो के दौरान किसी ने उन पर मोबाइल फोन फेंक दिया। 

दिलजीत का शो पेरिस में चल रहा था। यहां दोसांझ अपना 'पटियाला पैग' गाना गा रहे थे। इसी बीच एक फैन ने अपना आईफोन स्टेज पर फेंक दिया। हालांकि यह फोन दिलजीत को लगी नहीं, लेकिन वह इसे देखकर डर गए थे। फिर मंच पर फोन फेंकने वाले फैन पर दिलजीत ने गुस्सा होने की बजाय उससे प्यार से बात की। इतना ही नहीं दिलजीत ने अपनी जैकेट उतारकर गिफ्ट की और 'आई लव यू' कहा। आपको याद हो तो हाल ही में पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब उनके यूके कॉन्सर्ट में किसी ने जूता फेंक दिया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow