बठिंडा : ASI बनकर कर मांग रहा था रिश्वत, ऐसे चढ़ा नकली पुलिस वाला असली पुलिस के हत्थे

बठिंडा : CIA स्टाफ 2 की एक टीम ने नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से खुद को CIA का एएसआई बताकर पैसे की मांग कर रहा था।

Jul 23, 2024 - 10:04
 18
बठिंडा : ASI बनकर कर मांग रहा था रिश्वत, ऐसे चढ़ा नकली पुलिस वाला असली पुलिस के हत्थे
बठिंडा : ASI बनकर कर मांग रहा था रिश्वत, ऐसे चढ़ा नकली पुलिस वाला असली पुलिस के हत्थे

बठिंडा : CIA स्टाफ 2 की एक टीम ने नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से खुद को CIA का एएसआई बताकर पैसे की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार पकडे़ गए आरोपी की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र जलौर सिंह निवासी के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कैनाल पुलिस ने पीड़ित युवक प्रदीप कुमार की ​शिकायत पर पकडे़ गए नकली पुलिस कर्मी के ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जाने क्या है पूरा मामला 

पुलिस को पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 एवं 15 जुलाई को एक व्य​क्ति का फोन उसके मोबाइल फोन पर आया व उसने खुद को CIA स्टाफ का एएसआई जसपाल सिंह बताया। और कहा कि एक व्यक्ति को नशा बेचते पकड़ा है जो उसका नाम भी ले रहा है। यदि वह बचना चाहता है तो एक लाख रुपये लगेंगे। पीड़ित एक लाख रुपए देने से इंकार किया तो नकली पुलिस वाला 30 हजार रुपए मांगने लगा। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। ​शिकायत मिलने के बाद जांच करने पर नकली एएसआई जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसका असल नाम कर्मजीत सिंह है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow