सांसद बनने के बाद भी कंगना के दिमाग से नहीं निकला कलाकार, दिग्विजय चौटाला ने रनौत के बयान पर साधा निशाना

भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान को लेकर जननायक जनता पार्टी  प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंगना रनौत सांसद तो बन गई लेकिन अभी उनके दिमाग से कलाकार बाहर नहीं निकल पाया है।

Aug 30, 2024 - 12:46
 13
सांसद बनने के बाद भी कंगना के दिमाग से नहीं निकला कलाकार, दिग्विजय चौटाला ने रनौत के बयान पर साधा निशाना
सांसद बनने के बाद भी कंगना के दिमाग से नहीं निकला कलाकार, दिग्विजय चौटाला ने रनौत के बयान पर साधा निशाना

बलजीत सिंह, सिरसा:

भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान को लेकर जननायक जनता पार्टी  प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंगना रनौत सांसद तो बन गई लेकिन अभी उनके दिमाग से कलाकार बाहर नहीं निकल पाया है। दिग्विजय ने कहा कि वह सांसद तो बन गई लेकिन जनता की नब्ज़ नहीं पहचान पाई। वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि  इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कंगना रनौत को सस्पेंड करना चाहिए । वहीं दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनावो को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा के गांव  में चुनाव प्रचार करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत इस तरह के बयान देने के लिए खुली छूट दे रखी है उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के इस तरह के बयान से कहीं ना कहीं हमारे समाज का नुकसान करवाने का काम करेगी दिग्विजय ने कहा कि कंगना रनौत एक महिला है और महिला का सम्मान सब करते हैं लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि एक फिल्म एक्ट्रेस होना और एक सांसद होना इनमें फर्क होता है दिग्विजय ने कहा कि फिल्म में तो नाच - गा कर काम चल जाता है लेकिन एक सांसद की जिम्मेवारी होती है जिसे उन्हें समझना चाहिए। 

‘खत्म हो जाएगी कांग्रेस’

विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपसी लड़ाई में ही खत्म हो जाएगी। वही, सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक दलित की बेटी को चुनाव लड़ना चाहिए उन्हें कौन रोक रहा है इस बारे में पता करना जरूरी है। 

वहीं दिग्विजय चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आज प्रदेश में वही स्थिति है जो उनकी होनी चाहिए थी साथ ही दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मिस गाइड करके अपने साथ ले लिया और अपने किए वादों से मुकर गई और हमारे साथ धोखा किया दिग्विजय ने कहा कि हम तो संघर्ष लोग हैं हम तो इस स्थिति पर पहुंच जायेगे, लेकिन जो धोखा भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ किया है उसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डबवाली में जननायक जनता पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है और इस बार जो लहर है डबवाली से उठने का काम करेगी से उठने का काम करेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow