आम आदमी पार्टी के एक और नेता पर ईडी की नजर, आबकारी नीति मामले में भेजा समन

आम आदमी पार्टी के एक और नेता पर ईडी का शिकंजा, शराब घोटाले में मिला समन

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। ईडी ने अब दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है। दरअसल, कैलाश गहलोत को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की नई शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था। साथ ही उन पर ये भी आरोप लगा है कि शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर उनके घर आकर रुकता था।

बता दें, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद कैलाश गहलोत, आम आदमी पार्टी के चौथे बड़े नेता हैं, जिन्हें शराब घोटाले मामले में तलब किया गया है।

पिछले दिनों ही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ईडी की इस कार्रवाई को भाजपा की साजिश करार देते आई हैं।

तो वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में 31 मार्च को इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता जुटने वाले हैं।