सरकार को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा, जानिए कैसे बनेगी सरकार?

हरियाणा में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी तेज हो चला है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की तो अब ऐसी हालत हो चुकी है कि कोई समर्थन लेने को भी तैयार नहीं है। 

Sep 19, 2024 - 10:51
 20
सरकार को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा, जानिए कैसे बनेगी सरकार?
सरकार को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा, जानिए कैसे बनेगी सरकार?

हैप्पी सिंह, सिरसा:

हरियाणा में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी तेज हो चला है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की तो अब ऐसी हालत हो चुकी है कि कोई समर्थन लेने को भी तैयार नहीं है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने जो सेटिंग इनेलो बसपा और हलोपा के साथ की है वो जगजाहिर हो चुकी है। इसी के चलते सिरसा के उम्मीदवार का नामांकन वापिस करवाया गया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हलोपा बीजेपी एक हैं तो फिर इनेलो बसपा बीजेपी और हलोपा चारो एक हैं और इसका असर केवल सिरसा विधानसभा पर ही नहीं बल्कि पूरी सिरसा लोकसभा की सीटों पर पड़ेगा। 

दुष्यंत चौटाला डबवाली के विभिन्न गांवो में अपने भाई दिग्विजय चौटाला के चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से रूबरू हो रहे थे। मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इस बार त्रिशंकु विधानसभा बनेगी। पिछली बार जेजेपी के 10 विधायक जीत कर आए थे। इस बार और भी ज्यादा मजबूती से जेजेपी उम्मीदवार जीतेंगे और विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow