हरियाणा के एक बैंक ने 100 करोड़ रुपए के लाभ के लक्ष्य के साथ बढ़ाई लोन की सीमा, जानिए अब कितना हासिल कर पाएंगे लोन?

Jul 26, 2024 - 12:10
 36
हरियाणा के एक बैंक ने 100 करोड़ रुपए के लाभ के लक्ष्य के साथ बढ़ाई लोन की सीमा, जानिए अब कितना हासिल कर पाएंगे लोन?
हरियाणा के एक बैंक ने 100 करोड़ रुपए के लाभ के लक्ष्य के साथ बढ़ाई लोन की सीमा, जानिए अब कितना हासिल कर पाएंगे लोन?

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हरको बैंक के  सभी शाखा प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित करके उक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अपने ऋण वितरण योजनाओं में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें बैंक द्वारा गृह ऋण की सीमा 75 लाख रूपए और शिक्षा ऋण 40 लाख रूपए तक बढ़ाई गई है।

डॉ. रंजन ने बैंक की वित्तीय स्थिति बारे बताया कि जून 2024 तक हरको बैंक द्वारा 838.28 करोड़ रूपए के ऋण जारी किए गए हैं और 4008.37 करोड रूपए की अमानतें हो चुकी हैं। उन्होंने बैंक में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में बताया कि हरको बैंक अपने वेब प्लेटफॉर्म पर योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और साथ ही ‘हाथ से हाथ मिलाने‘ के अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से जुड़ रहा है।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह केवल एक वाणिज्यिक कॉर्पोरेट पहल नहीं है, बल्कि बैंक की हरियाणा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी उठाया गया कदम है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी बैंक की ओर से तकनीकी का प्रयोग करते हुए लॉकर, रुपए डेबिट कार्ड, लचीले ऋण, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस/एमईएफटी/यूपीआई सुविधा के साथ-साथ माईको एटीएम व मोबाईल एटीएम जैसी विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow