पूर्व DIG भुल्लर की बढ़ी परेशानियां, कोर्ट ने 14 दिन की कस्टडी और बढ़ाई
पंजाब में रिश्वतखोरी और करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोपों का सामना कर रहे DIG हरचरण सिंह भुल्लर की परेशानियां और बढ़ गईं हैं। कोर्ट ने DIG भुल्लर की 14 दिन की कस्टडी और बढ़ा दी है।
पंजाब में रिश्वतखोरी और करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोपों का सामना कर रहे DIG हरचरण सिंह भुल्लर की ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म होने पर सोमवार को उन्हें जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBI कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने भुल्लर की कस्टडी 14 दिन और बढ़ा दी। इस बीच, भुल्लर के परिवार द्वारा दायर उस अर्जी पर भी आज सुनवाई हुई, जिसमें कहा गया था कि सभी बैंक खाते फ्रीज होने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। अदालत ने इस पर 8 दिसंबर को सुनवाई तय की है।
CBI ने खाते किए फ्रीज
CBI ने न सिर्फ DIG भुल्लर के सैलरी अकाउंट को फ्रीज किया है, बल्कि उनके बेटे के सैलरी अकाउंट और पिता के पेंशन खाते को भी सीज कर दिया है। भुल्लर का बेटा पंजाब में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल है। परिवार खेतीबाड़ी और किराए से होने वाली आय भी निकाल नहीं पा रहा है।
फ्रीज खाते मामले पर 20 नवंबर को सुनवाई
DIG भुल्लर के वकील एसपीएस भुल्लर ने 17 नवंबर को जिला अदालत में अर्जी दायर कर सभी बैंक खाते डी-फ्रीज करने की मांग की। इस पर अदालत ने CBI को नोटिस जारी कर 20 नवंबर को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। वकील का कहना है कि CBI अपनी जांच जारी रख सकती है, लेकिन परिवार को आर्थिक संकट से राहत दिलाने के लिए बैंक खाते डी-फ्रीज किए जाने चाहिए
What's Your Reaction?