Ram Mandir की थीम बनाया हीरे का हार, कलाकारी ऐसी आप भी करेंगे तारीफ

Ram Mandir की थीम बनाया हीरे का हार, कलाकारी ऐसी आप भी करेंगे तारीफ

हर किसी को इंतजार है तो 22 जनवरी 2024 का. क्योंकि इसी दिन भगवान राम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों पर चर रही हैं. बड़े-बड़े लोगों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. वहीं, माना जा रहा है कि लाखों की संख्या में इस दिन लोग अयोध्या आ सकते हैं. वहीं, इसी कड़ी में राम मंदिर की थीम पर सूरत के व्यवसायी ने हीरों का खूबसूरत हार बना दिया है. जो आज हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.

पांच हजार हीरों का बनाया हार

सूरत के एक व्‍यवसायी ने अपनी कला का खूबसूरती से प्रदर्शन करते हुए पांच हजार हीरों से जड़ा एक अनोखा और बेहद खूबसूरत हार तैयार किया है. बताया जा रहा है, कि इसमें अमेरिकन डायमंड लगे है. साथ ही दो किलो चांदी से इसे तैयार किया गया है. इसके अलावा इस हार की चेन में रामायण के पात्र भी बने हुए हैं.

हार 40 कारीगरों ने 35 दिनों में किया तैयार

इस हार को 40 कारीगरों ने मिलकर 35 दिनों में तैयार किया है. इस नेकलेस में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति है. इनके साथ इसमें भगवान हनुमान की मूर्ती भी लगवाई गई है. इसके अलावा इसमें बारहसिंघा की आकृति भी बनाई गई है. साथ ही इस नेकलेस में राम मंदिर की आकृति भी बनाई गई है.