पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र से बात करेगी सरकार – हरपाल चीमा

पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र से बात करेगी सरकार - हरपाल चीमा

भ्रष्टाचार को रोकने में सफल रही पंजाब की मान सरकार अपना राजस्व बढ़ाकर लोगों को दी गई सभी गारंटी को पूरा करेगी. पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि आप सरकार राज्य में अपना राजस्व बढ़ाकर लोगों को दी गई सभी गारंटी को अब पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने मुफ्त बिजली और कुछ अन्य गारंटी पूरी कर दी है और निकट भविष्य में बाकी गारंटी भी पूरी कर दी जाएगी.

हमारी सरकार में हुई जी.एस.टी. राजस्व में बढ़ोतरी

जी.एस.टी. का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे लागू करते समय कहा था कि इससे नुकसान होने पर केंद्र मुआवजा देगा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान जी.एस.टी. राजस्व में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हुई है, और टैक्स चोरी भी रुकी है.

पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र से बातचीत करेगी पंजाब सरकार

हरपाल चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसान संगठनों के साथ बैठक की और इसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री की सोच है कि पंजाब का किसान आगे बढ़े और कृषि क्षेत्र में प्रगति हो. पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाकर ही पंजाब देश में आगे बढ़ सकेगा.

उन्होंने कहा कि एक्साइज से भी राजस्व बढ़ रहा है, वर्तमान सरकार के समय में उत्पाद शुल्क से राजस्व 9800 करोड़ से अधिक हो गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज है, जिसे चुकाने के अलावा पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों को मासिक वेतन देने और लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत करेगी.