Google Chrome में आ रहा कमाल का अपडेट, इस तरह करेगा हैकर्स से अलर्ट

Google Chrome में आ रहा कमाल का अपडेट, इस तरह करेगा हैकर्स से अलर्ट

Google Chrome : आज कुछ खोजना हो पता करना हो तो हम गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स की प्राइवेसी को देखने हुए नए अपडेट रहता है. वहीं, क्रोम ब्राउजर में सेफ्टी चेक नाम का फीचर पहले मैनुअली काम करता है. लेकिन नए अपडेट के बाद कंपनी सिक्योरिटी चेक फीचर को ऑटोमेटिक करने वाली है. यानि ये बैकग्राउंड में चलते रहेगा और आपको जरूरत के वक्त जानकारी देगा.

ये काम करता है फीचर

बता दें कि गूगल का सेफ्टी चेक फीचर उन वेबसाइट पर नजर रखता है जिन्हें आपने काम के चलते पहले परमिशन दी थी और अब आप उनका इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे सभी वेबसाइट से ये फीचर अपने आप एक्सेस हटा देता है और आपको इसकी जानकारी देता है ताकि आपका डेटा सेफ रहे.

AI फीचर्स भी जल्द होगें शुरू

वहीं, नए साल पर जेमिनी AI के फीचर्स भी कंपनी देने वाली है. कंपनी के सीईओ कई बार ये बात कह चुके हैं. अब देखना होगा कि किस तरह कंपनी AI फीचर्स को ब्राउजर में प्लेस करती है. जेमिनी एआई को कंपनी ने नैनो, प्रो और अल्ट्रा वर्जन में लॉन्च किया है.