Dhanteras 2023: इस धनतेरस बरेसा धन, 59 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, जाने पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2023: इस धनतेरस बरेसा धन, 59 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, जाने पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2023: हिंदु धर्म में धनतेरस का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही इस खरीदारी का बड़ा ही महत्व है. खासतौर पर इस दिन लोग सोने, चांदी के सामान और बर्तन खरीदते हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं में तेरह गुणा वृद्धि होती है.

वैसे तो खरीदारी के लिए धनतेरस का पूरा दिन उत्तम होता है, लेकिन इस दिन यदि शुभ मुहूर्त को देखकर कोई वस्तु खरीदी जाए तो वह समान लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

इस दिन है धनतेरस

धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. या कहें कि इसे छोटी दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस बार धनतेरस तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर होगा. इसलिए धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

जाने पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

इस दिन पूजा की मुहूर्त की बात करें तो धनतेरक की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 43 मिनट तक है. इस दिन शाम से समय शुभ मुहूर्त में उत्तर ओर कुबेर और धन्वंतरि देवी की प्रतिमा के साथ ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. विधिवत तरीके पूजा करें और धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ जरूर करें.