दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब, अभी राहत की उम्मीद नहीं

दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई। वहीं, एजेंसियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 10 बजे 238 था जो मंगलवार शाम करीब चार बजे के 220 से अधिक है। वहीं, राजधानी की वायु गुणवत्ता अगले चार से पांच दिन ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रहने की आशंका है।