मोहाली पुलिस ने 4 आरोपियों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

मोहाली पुलिस ने 4 आरोपियों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

मोहाली पुलिस ने होशियारपुर से 4 आरोपिओं को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। मोहाली पुलिस के अनुसार आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने मोहाली के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

मोहाली पुलिस ने समय रहते आरोपियों को पकड़ लिया है और पंजाब में बड़ी घटना होने से रोक दिया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी किसी बड़े गैंगस्टर ग्रुप से जुड़े हुए हैं। अपराधियों के पास से 5 हथियार भी बरामद हुए हैं।

एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है कि 4 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है और ये पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोपियों से बरामद हथियारों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया था।

सदीप गर्ग ने बताया कि अपराधी होशियारपुर में किसी गैंगस्टर के साथ टच में थे। इनमें से एक अपराधी का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है। जो कि खरड़ में कॉल सेंटर का काम करता था। आशीष का परिवार होशियारपुर का ही है, लेकिन पिछले कुछ समय से उसका पूरा परिवार गुजरात में रह रहा है।

वहीं एक अपराधी का नाम शिवराज सोनी बताया जा रहा है। जो यूपी का रहना वाला है। शिवराज भी खरड़ में आशीष के साथ ही कॉल सेंटर का काम करता था। इन दोनों ने मिलकर हथियार सप्लाई का काम भी शुरू किया था। बताया जा रहा है कि शिवराज यूपी से हथियार लेकर आता था और पंजाब में सप्लाई करता था।

इसके आलाव अन्य 2 अपराधियों का नाम सौरव कुमार और रणजीत सिंह बताया जा रहा है। जो कि होशियारपुर के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सौरव कुमार और आशीष कुमार चचेरे भाई हैं। आशीष ने ही सौरव और शिवराज सोनी की दोस्ती कराई थी।

इसके साथ ही आशीष कुमार अपना एक नकली साल सेंटर भी चलाता था और अमेरिका के कईं लोगों के पैसे ठगता था। आशीष उनके साथ लोन फ्रॉड करता था। वहीं रणजीत सिंह नाम के आरोपी के खिलाफ होशियारपुर में पहले से 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।